निरसा/मनोज कुमार सिंह: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगा गांव में निरसा पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त करने में सफलता हासिल की. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि गोरगा गांव में जोगीतोप ग्राम निवासी विकास साहनी के द्वारा गोरगा ग्राम निवासी बंधन टुडू के आवास को किराए पर लेकर वहां अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है.
इसी आलोक में छापेमारी की गयी. पुलिस टीम द्वारा छापेमारी किए जाने की खबर शराब माफिया को लग चुकी थी. इसके कारण पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही वे लोग भाग निकलने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस को वहां से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के नकली शराब के अलावा शराब बनाने वाली सामग्री जब्त की गयीं. धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जायेगी. जब्त शराब को पुलिस अपने साथ ले गयी. वही इस मामले में कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जूट गई है. देवघरः किराना दुकान में बिक रही थी शराब, पुलिस की छापेमारी में विभिन्न ब्रांड के शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
