Friday, December 12, 2025
Homeauto mobileदुनिया की 3 सबसे महंगी कार, रॉयल लुक के साथ करती हैं...

दुनिया की 3 सबसे महंगी कार, रॉयल लुक के साथ करती हैं लोगों के दिलों पर राज

बुगाटी की इस कार में 8-लीटर क्वाड-टर्बो 16-सिलेंडर इंजन लगा है. ये कार 2.4 सेकंड में 0 से 62 mph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की कीमत 18.7 मिलियन डॉलर यानि 152.67 करोड़ रुपये है.

पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा (Pagani Zonda HP Barchetta) भी मोस्ट एक्सपेंसिव कारों की लिस्ट में है. ये कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है.

पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा की कीमत आपके होश उड़ा देगी. पगानी की इस कार की कीमत 17.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी में बदलने पर 143.68 करोड़ रुपये के बराबर हो जाती है.

लग्जीरियस और हाई-बजट कारों की बात हो और रोल्स-रॉयस का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता. रोल्स-रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail) दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल है.

रोल्स-रॉयस बोट टेल में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है, जिससे 563 hp की पावर मिलती है. इस कार की कीमत 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी में 228.75 करोड़ रुपये के बराबर है. गिरिराज सिंह ने किया चुनाव प्रचार, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments