नए Leader Edition के साथ आ गया है Toyota Fortuner, क्या हैं इस फुल साइज एसयूवी में नए फीचर्स?
Toyota Fortuner Leader Edition: टोयोटा इंडिया ने भारत में सबसे पसंद की जाने वाले Toyota Fortuner के Leader Edition को लॉन्च कर दिया है, जिसकी बुकिंग टोयोटा के सभी डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है.
फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने 18 इंच के काले रंग के अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन पेंट स्कीम (सिल्वर बॉडी पेंट के साथ ब्लैक रूफ) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे नए फीचर दिए हैं. साथ ही नए एडिशन में फ्रंट और रियर बम्पर स्पोइलर भी दिया गया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अपने Leader Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की तरह 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 201bhp का पावर का जेनरेट करता है. वहीं मैन्युअल ट्रांसमिशन 420Nm टॉर्क और ऑटोमैटिक सेगमेंट 500Nm टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. इसके साथ लीडर एडिशन में फोर-व्हील ड्राइव फॉर्म उलब्ध नहीं है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस लॉन्च पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि “हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में हमारे ग्राहक होते हैं. उन्नत सुविधाओं और ड्राइविंग अनुभवों के लिए उनकी बढ़ती प्राथमिकताएं और अलग पाने की चाह हमारे निरंतर खोज को प्रेरित करती है. फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को शक्ति और अलग बनाते हुए अधिक ऐड-ऑन सुविधाओं के साथ अपने बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम पेशकश प्रदान करने, शक्ति और स्टाइल के साथ आगे बढ़ने की टोयोटा की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है.”
साथ आधिकारिक प्रेस नोट में यह भी बताया गया है कि वर्ष 2009 में लॉन्च हुए टोयोटा Fortuner के अबतक 2.51 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं, जो SUV सेगमेंट इसे लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक बनाता है. बता दें कि अब तक कंपनी द्वारा Toyota Fortuner Leader Edition की कीमत को नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 35.93 लाख (एक्स-शोरूम प्राइस) से ज्यादा हो सकती है. सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम: कार हादसे में मौत की वजह बनता जा रहा ये फीचर! जानें कैसे करें बचाव
