MG Motor: आखिर भारत में क्यों खूब बिक रही हैं MG की इलेक्ट्रिक कारें? जानें कारण
MG Motor: कार कंपनियों की अप्रैल महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी हो गई है। इस बार बिक्री में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट होने लगे हैं क्योंकि अब जो मॉडल हैं वो पॉकेट फ्रेंडली आने लगे हैं। अप्रैल महीने में MG मोटर की बिक्री भी काफी अच्छी रही है। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसनें 4,485 कारों की बिक्री की है और कुल सेल में 34% योगदान उनकी इलेक्ट्रिक कारों का रहा है।
MG Hector BLACKSTORM को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पांस
MG ने बाताया कि उसकी हाल ही में लॉन्च हुई Hector BLACKSTORM को ग्राहकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसे 10 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। MG Hector BLACKSTORM में दो इंजन ऑप्शन के साथ आई है। इसमें 1.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह इंजन CVT गियर बॉक्स के साथ आता है। इस गाड़ी के 1.5L का टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 170 PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 6MT गियर बॉक्स के साथं आता है। HECTOR BLACKSTORM एडिशन की कीमत 21,24,800 रुपये से लेकर 22,75,800 रुपये जाती है।
खूब बिक रही है MG की इलेक्ट्रिक कारें
भारत में MG केवल दो इलेक्ट्रिक कारें बेचती जिसमें MG zs ev और comet ev शामिल हैं। अब इन दोनों गाड़ियों की बिक्री इसलिए बेहतर है क्योंकि ये किफायती हैं, इनकी कीमतें कम हैं और बढ़िया रेंज के साथ क्वालिटी भी देखने को मिलती है। MG pure ev प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करती है। जब से MG कॉमेट इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 6.99 लाख रुपये में बाजार में आई है तब से इसकी बिक्री और ज्यादा बढ़ गई है। मार्केट में आ रही नई Tata Safari इलेक्ट्रिक, Creta EV से होगा सीधा मुकाबला
