MG Hector BlackStorm का रिव्यू, इस नए एडिशन में हैं कई धमाकेदार फीचर्स
MG Hector Special Edition Car: भारतीय बाजार में कई पॉपुलर SUVs के नए और स्पेशल एडिशन काफी तेजी के साथ लॉन्च हो रहे हैं, जिसमें ब्लैक एडिशन कारों का क्रेज बढ़ता दिखाई दे रहा है. इसके चकार के खरीदारों का काले रंग की कारों की तरफ झुकाव देखा जा सकता है. इसी तरह की एसयूवी की लिस्ट में एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म (MG Hector BlackStorm) भी शामिल हो गई है.
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म (MG Hector BlackStorm)
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म स्टेरी ब्लैक (Starry Black) कलर में मार्केट में आई है, जो कि लोगों को ध्यान अपनी तरक खींच सकती है. इस कार में लगी डार्क हेडलैम्प्स, डार्क क्रोम ग्रिल और ब्लैक रूफ रेल्स प्लस मिरर्स को नोटिस किया जा सकता है. इस कार के मिरर्स में रेड एलीमेंट्स को जोड़ा गया है. साथ ही कार में 18-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स लगे हैं, जिनमें रेड कैलीपर्स का इस्तेमाल किया गया है.
स्पेशल एडिशन का इंटीरियर
कार के इंटीरियर में भी ब्लैक थीम को रखा गया है. इस कार का केबिन भी पूरी तरह ब्लैक लुक के साथ आया है, जिससे ये कार को क्लासी लुक दे रहा है. एमजी हेक्टर ने अपनी इस कार में ब्लैक लेदरेट सीट लगाई हैं. वहीं इस कार के सेंटर कंसोल में लगा सिल्वर, केबिन को शानदार लुक दे रहा है.
एम जी हेक्टर के फीचर्स
इस कार के केबिन में 14-इंच का टचस्क्रीन लगाया गया है. साथ ही कार के अंदर 360-डिग्री कैमरे का फीचर भी दिया गया है. एमजी मोटर्स की इस कार में शानदार ऑटो इंडिकेटर्स दिए गए हैं. कार के अंदर पैनोरैमिक सनरूफ, डुअल-पावर्ड सीट्स, इन-बिल्ट एप्स, स्मार्ट की, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कार प्ले जैसे और भी कई फीचर्स जोड़े गए हैं.
स्पेशल एडिशन का पावरट्रेन और कीमत
एमजी मोटर्स की इस कार में CVT के साथ में 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. ये पेट्रोल CVT इंजन स्मूथ और कंफर्टेबल ड्राइविंग का कॉम्बीनेशन है. इसकी फ्यूल एफिशियंसी DCT से बेहतर है. देखा जाए तो इसका ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट इस एसयूवी को बेहतर लुक दे रहा है. इस एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म की एक्स-शोरूम प्राइस 21.2 लाख रुपये से शुरू है. MG Motor: आखिर भारत में क्यों खूब बिक रही हैं MG की इलेक्ट्रिक कारें? जानें कारण
