Sunday, October 26, 2025
Homeauto mobileKia Sonet ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पार किया 4 लाख यूनिट...

Kia Sonet ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पार किया 4 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

Kia Sonet ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस गाड़ी ने 4 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने में इसे 44 महीने से भी कम समय लगा है। स्थानीय बाजार में Kia Sonet की 3,17,754 गाड़ियां बेची गई हैं। वहीं 85,814 का निर्यात किया गया है।

सनरूफ फीचर वाले माॅडल की हुई ज्यादा बिक्री

 63 प्रतिशत खरीदारों ने Kia Sonet के ऐसे मॉडल चुने हैं, जो सनरूफ के साथ आते हैं। इसके अलावा 37 प्रतिशत ग्राहकों ने 1.5-लीटर डीजल इंजन लिया है, जबकि 63 प्रतिशत ने पेट्रोल इंजन का विकल्प चुना है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए भी ग्राहकों के बीच बढ़ती प्राथमिकता देखी है, जिसने बिक्री में 28 प्रतिशत का योगदान दिया है, जबकि इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) की कुल बिक्री में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हाल ही में की गई अपडेट

हाल ही में Kia Sonet ने डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ HTE (O) और HTK (O) के 4 वेरिएंट पेश किए हैं। HTE (O) में सनरूफ का फीचर मिलता है, जबकि HTK (O) में LED कनेक्टेड टेललैंप, ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल और रियर डिफॉगर के साथ सनरूफ मिलता है। Holi Special Train : रेलवे होली को लेकर चलाएगी स्पेशल ट्रेन, टाटानगर में रुकेगी गाड़ी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments