Monday, December 15, 2025
Homeauto mobileHyundai और Tata ला रही हैं दो जबरदस्त हैचबैक कारें, देखिये लिस्ट

Hyundai और Tata ला रही हैं दो जबरदस्त हैचबैक कारें, देखिये लिस्ट

Hyundai और Tata ला रही हैं दो जबरदस्त हैचबैक कारें, देखिये लिस्ट

Upcoming Small Cars: इस साल कार बाजार में कई नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स भारत में अपनी दो नई प्रीमियम हैचबैक कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

Hyundai i20N Line Facelift और Tata Altroz Racer अगले दो महीने में लॉन्च की जाने वाली हैं। अगर आपको भी है इन दोनों कारों का इन्तजार तो आप कर सकते हैं थोड़ा इन्तजार…. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया आपको इनमें देखने को मिलेगा।

Hyundai i20N Line Facelift

हुंडई मोटर इंडिया अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 N Line का फेसलिफ्ट मॉडल लेकर आएगी। नए मॉडल के बाहरी डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में बदलाव की संभावना है। इसके अलावा कार में 20 इंच के Alloy Wheels भी मिलेंगे। कंपनी इस नए मॉडल के जरिये अपने N Line पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी। इसमें हाई परफॉरमेंस इंजन मिलेगा। यह कार अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए जानी जाती है। देखना होगा i 20 का फेसलिफ्ट अवतार ग्राहकों को कितना पसंद आएगा।

Tata Altroz Racer

टाटा मोटर्स भी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का नया ‘Racer’ मॉडल लेकर आ रही है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स से लैस हो सकता है। कार के बाहरी डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में भी भी नयापन और कुछ अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Altroz Racer को Hyundai i20 NLine को टक्कर देने के लिए लाएगा जाएगा। इस नए मॉडल में Turbo इंजन मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है। 350km की रेंज के साथ Hyundai Exter ev जल्द होगी लॉन्च! टाटा पंच इलेक्ट्रिक से होगा आमना-सामना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments