Sunday, October 26, 2025
Homeauto mobileauto mobile: कई गाड़ियों पर लाल रंग की नंबर प्लेट लगी होती...

auto mobile: कई गाड़ियों पर लाल रंग की नंबर प्लेट लगी होती है… वो किन लोगों की गाड़ियां होती है?

auto mobile: कई गाड़ियों पर लाल रंग की नंबर प्लेट लगी होती है… वो किन लोगों की गाड़ियां होती है?

आपने अक्सर गाड़ियों पर अलगअलग नंबर प्लेट लगी देखी होगीजिसे आप बेहद आसानी से इग्नोर कर देते हैंदरअसल ये जानकारी बहुत कम लोगों को होती है कि उस नंबर प्लेट के क्या मायने हैं और उसके रंग की पीछे क्या वजह हैआपको बता दें कि किसी भी गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट उस वाहन के अलावा उसके मालिक के बारे में भी जानकारी दे सकती हैऐसे में कई बार आपने वाहनों पर लाल कलर की नंबर प्लेट देखी होगीलेकिन आपको उसके बारे में जानकारी नहीं होगीतो चलिए आज हम इस नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है ये जान लेते हैं.

क्यों लगाई जाती है लाल नंबर प्लेट

यदि आपने बिना नंबर की लाल प्लेट देखी है तो समझ जाइए वो किसी आम व्यक्ति की गाड़ी नहीं हैदरअसल ये नंबर प्लेट भारत के राष्ट्रपति और राज्यों के गवर्नर की गाड़ियों पर ही लगाई जाती हैवहीं जब नंबर प्लेट लाल रंग की हो और उसपर नंबर भी लिखा होता है तो समझ जाइए कि उस वाहन का अबतक स्थायी पंजीकरण नहीं हुआ हैदरअसल जब नई कार ख़रीदी जाती है या फिर उसका नंबर नहीं जारी किया जाता तो आरटीओ द्वारा ये टेम्पररी नंबर जारी किया जाता हैजिसकी वेलिडिटी एक महीने की होती है.  

अलगअलग रंगों की होती है नंबर प्लेट

इसके अलावा नंबर प्लेट कालीपीलीनीलीसफेद भी होती हैंजिनके भी अलगअलग मायने होते हैंजैसे नीले रंग की नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी प्रतिनिधि और राजदूतों के वाहनों पर लगाई जाती हैंइन नंबर प्लेटों में राजदूतों के देश का ही नंबर कोड़ लगा होता हैइसके अलावा पीले रंग की नंबर प्लेट कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती हैंवहीं हरे रंग नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाई जाती हैबता दें इन नंबर प्लेट का पर्यावरण से कोई लेना देना नहीं होता है.   auto mobile: 1 जून से महंगी हो जाएंगी ऑडी की गाड़ियां, कंपनी ने किया ऐलान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments