Tuesday, October 28, 2025
Homeauto mobileAprilia Tuareg: देश में लॉन्च हुईं ये लेटेस्ट बाइक, एक से 20...

Aprilia Tuareg: देश में लॉन्च हुईं ये लेटेस्ट बाइक, एक से 20 लाख रुपये तक है कीमत

Aprilia Tuareg 660 में 659 cc का इंजन लगा है. साथ ही 6 गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम भी लगाया गया है. इस इंजन से 9250 rpm पर 80 HP की पावर मिलती है और 6500 rpm पर 70.0 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.

एक्टर जॉन अब्राहम को कंपनी ने अपना ब्रांड एबेंसडर भी बनाया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 18.85 लाख रुपये से शुरू है.

Seeka S Bolt में 72 V की लीथियम-आयन बैटरी लगी है. ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 90 से 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. साथ ही इस बाइक पर 3 साल की बैटरी वारंटी भी दे रही है. बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.69 लाख रुपये है.

Kawasaki Ninja 500 में 4-स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जिससे 10,000 rpm पर 51.0 HP की पावर मिलती है और 7500 rpm पर 31.7 lb-ft का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 5.24 लाख रुपये है.

Triumph Tiger 900 के दो मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं. GT और रैली प्रो वर्जन के साथ ये बाइक मार्केट में आई है. न्यू टाइगर 900 रैली प्रो की एक्स-शोरूम प्राइस 15.95 लाख रुपये है. वहीं इसके GT वेरिएंट की कीमत 13.95 लाख रुपये है.

Suzuki V-Strom 800DE में 4-स्ट्रोक, 2-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है. बाइक में 20 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है. सुजुकी की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 10.30 लाख रुपये है. जगह के मुताबिक, इस प्राइस-रेंज में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.  Giridih Crime News : 178 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोरे में भरकर बाइक से कर रहा था तस्करी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments