Friday, December 12, 2025
Homeauto mobile2024 Bajaj Pulsar 150 Launched: पल्सर 150 में सालों बाद आया नया...

2024 Bajaj Pulsar 150 Launched: पल्सर 150 में सालों बाद आया नया अपडेट, बजाज ने बाइक में जोड़े कई शानदार फीचर्स

2024 Bajaj Pulsar 150 Launched: पल्सर 150 में सालों बाद आया नया अपडेट, बजाज ने बाइक में जोड़े कई शानदार फीचर्स

2024 Bajaj Pulsar 150: बजाज ऑटो की पल्सर मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इसमें भी पल्सर 150 (Pulsar 150) काफी सालों से लोगों की पंसद बनी हुई है. हर साल इस बाइक की कई यूनिट्स की सेल होती है और सालों से कंपनी ने अपनी बाइक के इस मॉडल में कोई बदलाव भी नहीं किया था.लेकिन, बजाज ने इस बार पल्सर 150 को कुछ अपडेट के साथ लॉन्च किया है.

2024 बजाज पल्सर 150 (2024 Bajaj Pulsar 150)

बजाज ने 2024 पल्सर 150 में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. साथ ही कुछ नए फीचर्स को भी बाइक में जोड़ा गया है. बजाज ने पल्सर 150 के बेसिक डिजाइन को पहले के जैसा ही रखा है. लेकिन कंपनी ने बाइक्स के थोड़े अलग लुक के लिए नए ग्राफिक्स जोड़े हैं. इस बाइक के हेडलैम्प काउल, फ्यूल टैंक और shrouds और इसके टेल सेक्सन में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. इस बाइक के बॉडी पैनल्स में कोई बदलाव नहीं है.

पल्सर 150 में मिलेंगे अब ये फीचर्स

बजाज ऑटो ने पल्सर 150 को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि पल्सर N150 (Pulsar N150) और पल्सर N160 (Pulsar N160) के जैसा है. इसके नए क्लस्टर से गियर पोडिशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.

इस बाइक के लेफ्ट साइड में नया स्विच गियर भी दिया गया है. साथ ही बाइक पर ही अब राइडर कॉल्स को उठा भी सकता है और काट भी सकता है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी जोड़ा गया है. इससे अपने मोबाइल फोन को बाइक के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

बजार पल्सर 150 का इंजन

पल्सर 150 में 149.5 cc का इंजन दिया गया है, जिससे 8,500 rpm पर 13.8 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी दिया गया है. बजाज ने अपनी बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं.

2024 बजाज पल्सर 150 की कीमत

बजाज पल्सर 150 में एक टेलीस्कोपिक फॉर्क और ट्विन शॉक एब्जॉरबर्स भी दिया गया है, जिसे कंपनी डबल क्रेडल फ्रेम के साथ इस्तेमाल कर रही है. बजाज पल्सर 150 के अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.13 लाख रुपये से शुरू है.इनकम टैक्‍स पर बड़ी खबर! अब मिलेगी सीधे 5 लाख की छूट, कितना पैसा बचेगा?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments