Sunday, November 2, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Crime News: हजारीबाग में तीन दिन बाद अगवा बच्चे का शव...

Jharkhand Crime News: हजारीबाग में तीन दिन बाद अगवा बच्चे का शव बरामद, किडनैपर्स ने मांगी थी 5 लाख की फिरौती

झारखंड के हजारीबाग जिले से अपहृत आठ साल के बच्चे का शव तिलैया डैम जवाहर घाट के पास से बरामद हुआ. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया था. आरोपियों के बयान पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया.

बता दें कि चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक स्थित उसकी दुकान से अपराधियों ने बुधवार की शाम को दिनेश साव के 8 वर्षीय पुत्र दीपक साव का अपहरण कर लिया था. अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के एवज में फोन पर पांच लाख फिरौती मांगी थी. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. मामले में शुक्रवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार शाम तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो सकी थी. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, उनके बयान के आधार पर शनिवार सुबह बच्चे का शव जवाहर घाट के पास से निकाला गया.

Jharkhand Crime News: हजारीबाग में तीन दिन बाद अगवा बच्चे का शव बरामद, किडनैपर्स ने मांगी थी 5 लाख की फिरौती

क्या है पूरा मामला

हजारीबाग के चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक से दिनेश साव का आठ वर्षीय पुत्र दीपक साव बुधवार की शाम को अपनी दुकान से लापता हो गया. परेशान परिजनों ने कई जगहों पर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. इधर बुधवार की रात करीब 8:30 बजे अपहर्ता की ओर से दिनेश साव को फोन आया और पांच लाख की फिरौती की मांग की गई. फिरौती की रकम इसी नंबर के फोन-पे पर भेजने को कहा गया.

लड़की की मां ने दी थी पुलिस को सूचना

लड़के की मां चमेली देवी ने रात लगभग 9:30 बजे चलकुशा थाने को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर चलकुशा थाने की पुलिस हरकत में आ गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments