Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची : आज आजसू पार्टी युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप...

रांची : आज आजसू पार्टी युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप में अपना स्थापना दिवस मनाएगी

रांची : आज आजसू पार्टी युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप में अपना स्थापना दिवस मनाएगी

रांची : 22 जून यानी कि आज (शनिवार) को आजसू पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाएगी. इस दिवस को आजसू युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी. इस अवसर पर पार्टी राज्य के सभी 81 विधानसभा में बलिदान दिवस Balidan Diwas के रुप में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

कार्यक्रम के दौरान पार्टी प्रदेश के युवाओं को झारखंड अलग राज्य, आंदोलन की पीड़ा, वेदना, संघर्ष, जज्बे और बलिदान से अवगत कराने के उद्देश्य से वीडियो चित्रण के जरिए इन आंदोलनों की ऐतिहासिक और गौरवशाली इतिहास से उन्हें रूबरू कराने का काम करेगी. इसके साथ ही कार्यक्रम में AJSU झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अपना अतुल्य योगदान देने वाले सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित करेगी.

युवाओं के बीच इस सम्मान कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड Jharkhand अलग राज्य आंदोलनकारियों के बहुमूल्य विचारों को एकत्रित कर क्षेत्र के युवाओं के अंदर राज्य के लिए एक नवीन ऊर्जा का संचार करना है. बलिदान दिवस के दिन पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से हर विधानसभा में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया जाएगा.

रांची : आज आजसू पार्टी युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप में अपना स्थापना दिवस मनाएगी

इन विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे पार्टी के नेता तमाड़ और सिल्ली में पार्टी सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो, गोमिया और डुमरी में विधायक डॉ. लंबोदर महतो, रामगढ़ में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी, मांडू में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और निर्मल महतो (तिवारी महतो), टुंडी और चंदनकियारी में उमाकांत रजक, जुगसलाई में रामचन्द्र सहिस, खिजरी में हसन अंसारी, कांके में राजेन्द्र मेहता, बड़कागांव में रौशन लाल चौधरी, सिसई, गुमला और बिसुनपुर में डॉ. देव शरण भगत, हुसैनाबाद में कुशवाहा शिव पूजन मेहता, लोहरदगा में डॉ. देव शरण भगत और नीरू शांति भगत, ईचागढ़ में हरेलाल महतो, हजारीबाग में विकास राणा, बरकट्ठा में प्रदीप मेहता, बरही में राज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसके साथ ही मांडर में निर्मला भगत, हटिया में भरत काशी, चतरा में अशोक गहलोत, सिमरिया में गणेश गंझू, लातेहार में लाल गुड्डू नाथ सहदेव, गढ़वा में सतीश प्रसाद, जमुआ में दिनेश राणा, बेरमो में काशीनाथ सिंह, जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में सपन सिंह देव और कन्हैया सिंह, पोटका में डोमन टुडु, सरायकेला में रविशंकर मौर्य, धनबाद में बिनय सिंह, कोडरमा में राज कुमार मेहता, सिंदरी और निरसा में राधेश्याम गोस्वामी, देवघर में राजा सैनी, मधुपुर में महेश राय, दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा में अजय सिंह, नाला में जोबा रानी पाल और राजेश महतो, जगरनाथपुर में डॉ रीना गोड्सरा, छतरपुर में संजय रंजन सिंह, गोड्डा में सुरेश महतो, जामताड़ा में तरुण गुप्ता, पाकुड़ में अकील अख्तर, राजमहल में चुतरानंद पांडेय, बहरागोड़ा में फणी भूषण महतो रांची में जितेंद्र सिंह शामिल होंगे.INSURANCE: 80 हजार से अधिक किसानों ने PM फसल बीमा स्कीम से 101 करोड़ रुपये प्राप्त किए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments