Monday, October 27, 2025
HomeTechnologyTECH:कोई चाहकर भी नहीं कर सकेगा आपकी DP का गलत इस्तेमाल, WhatsApp...

TECH:कोई चाहकर भी नहीं कर सकेगा आपकी DP का गलत इस्तेमाल, WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर

TECH:कोई चाहकर भी नहीं कर सकेगा आपकी DP का गलत इस्तेमाल, WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर

WhatsApp DP Hide Feature: आज के समय में दुनिया भर में करोड़ों लोग मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यूजर्स वॉट्सऐप पर अपनी प्रोफाइल फोटो लगाने से पहले दो बार सोचते हैं.

ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी फोटो किसी गलत हाथ में न लग जाए और वो इसका गलत इस्तेमाल न कर सकें. अब आपको इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. दरअसल, वॉट्सऐप एक बेहतरीन फीचर ला रहा है, जिसमें आपको अपनी डीपी को हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा.

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी पंसदीदा फोटो डीपी पर बिना किसी डर के लगा सकते हैं. आपको बस सेटिंगस में जाकर कुछ चेंज करने होंगे. इसके बाद आप खुद डिसाइड कर पाएंगे कि कौन आपकी वॉट्सऐप डीपी देखे सकेगा और कौन नहीं.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन कर राइट हैंड साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर जाएं. यहां अकाउंट ऑप्शन पर जाकर उसे ओपन करें. यही में आपको प्राइवेसी आप्शन दिखाई देगा. प्राइवेसी ऑप्शन पर आपको प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Everyone, My contacts, No one तीन आप्शन मिलेंगे. जिनमें से आपको कोई एक आप्शन सेलेक्ट करना होगा.

Everyone: ये ऑप्शन ऐप के साथ डिफाल्ट सेटिंग में आता है. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके आपकी डीपी कोई भी देख सकता है. फिर चाहे उसका नंबर आपने सेव किया हो या फिर न किया हो. वो आपकी डीपी देख सकेगा.

My Contacts: इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपकी डीपी सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स ही देख सकेंगे. इसके अलावा और कोई आपकी डीपी नहीं देख सकेगा. इस ऑप्शन में आप अपने मन से कान्टैक्टस कर सकते हैं. जिन्हें आपको अपनी डीपी दिखानी हो.

No One: इस आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद कोई भी आपकी डीपी नहीं देख सकेगा. फिर चाहे वो आपके कान्टैक्टस ही क्यों न हो. तीनों आप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके Done बटन पर क्लिक कर दें.Tech : 2 हजार से कम कीमत और 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए ये धांसू गेमिंग ईयरबड्स, जाने क्या-क्या मिलती है खूबियां

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments