Monday, October 27, 2025
HomeTechnology24 डिग्री से कम पर चलाया एयर कंडीशनर तो क्या होगा? समझ...

24 डिग्री से कम पर चलाया एयर कंडीशनर तो क्या होगा? समझ लीजिए वरना बनेगी आपकी खबर

24 डिग्री से कम पर चलाया एयर कंडीशनर तो क्या होगा? समझ लीजिए वरना बनेगी आपकी खबर

एयर कंडीशन की बिक्री इन दिनों खूब हो रही है, क्योंकि देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट और आग लगने की भी खूब खबर सामने आ रही हैं.एयर कंडीशनर में आग लगने की एक वजह भीषण गर्मी है तो दूसरी वजह एसी का यूज न करना आना भी है.

बहुत से लोगों को देखा गया है कि वो इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं और इसी टेंपरेचर पर एयर कंडीशनर पूरी रात चलता रहता है. अगर आप भी कुछ ऐसा कर रहे हैं तो समझ लीजिए आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं और अगली खबर आपके एसी के ब्लास्ट या उसमें आग लगने की बन सकती है.

16 डिग्री सेल्सियस पर एसी चलाने के नुकसान

अगर आप एयर कंडीशनर को 16 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं तो इसे आपका रूम ठंडा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, 16 डिग्री सेल्सियस पर एयर कंडीशनर चलाने से कंप्रेसर पर एक्स्ट्रा लोड पड़ता है और इसमें एसी के ब्लास्ट होने और उसमें आग लगने की संभावना ज्यादा हो जाती है.

फिर कितने पर चलाना चाहिए AC?

16 डिग्री सेल्सियस पर एसी नहीं चलाना चाहिए तो फिर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि एयर कंडीशनर को कितने पर चलाना चाहिए? बेशक आप एयर कंडीशनर को भीषण गर्मी से बचने के लिए 16 डिग्री सेल्सियस पर चला सकते हैं, लेकिन ज्यादा देर के लिए नहीं चलाना चाहिए. अगर आप कहीं बाहर से आए है और एसी चला रहे हैं तो एसी को थोड़ी देर के लिए 16 डिग्री सेल्सियस पर चला सकते हैं. लेकिन अगर आप लगातार चला रहे हैं तो इसे 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए.

24 डिग्री सेल्सियस AC चलाने का फायदा

अगर आप 24 डिग्री सेल्सियस पर एयर कंडीशनर चलाते हैं तो एक तो आपकी बिजली की बचत होगी. साथ ही एयर कंडीशनर को कमरा ठंडा करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. इससे एयर कंडीशनर में ब्लास्ट और आग लगने की संभावना कम रहेगी.HEALTH: वॉक करते समय वजन उठाकर चलना सेहत के लिए हो सकता है फायदेमंद जाने

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments