Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedSmartphone launch : स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होगा ये फोन, एक में...

Smartphone launch : स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होगा ये फोन, एक में तो मिलेगी 125W फास्ट चार्जिंग

Smartphone launch मोबाइल न्यूज़ :क्या आप भी लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है। इस हफ्ते भारतीय बाजार में एक या दो नहीं बल्कि तीन दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। पहले स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें मोटोरोला का Edge 50 Ultra लॉन्च होने वाला है, जो कंपनी का पहला प्रीमियम फोन होगा। दूसरा OnePlus Nord CE 4 Lite नाम से बजट फोन होने वाला है और तीसरा Realme का GT 6 होने वाला है। आइए इन तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं…

OnePlus Nord CE 4 Lite
OnePlus Nord CE 4 Lite एक बजट फोन होने वाला है जिसे कंपनी 18 जून को पेश करेगी। इस फोन का लॉन्च इवेंट शाम 7 बजे होगा। हाल ही में आई लीक्स और टीजर पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को Oppo के K12x का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। इस नए Nord CE 4 Lite को पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही फोन में 6.67 इंच का 120Hz OLED डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। डिवाइस 50MP कैमरा, 5500mAh की बड़ी बैटरी और 80W वायर्ड चार्जिंग से लैस हो सकता है।

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा
मोटोरोला की ओर से आने वाला यह फोन भी 18 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि इस डिवाइस का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे होगा। कंपनी इसे पहले ही दूसरे मार्केट में पेश कर चुकी है, इसलिए इसके लगभग सभी फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। लीक्स के मुताबिक इस प्रीमियम फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं इसमें आपको 6.7 इंच का 1.5K 144Hz बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलने वाला है। कैमरे के मामले में भी यह फोन काफी शानदार होने वाला है, इसमें 50MP + 50MP और 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी के साथ 125W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है, जो मिनटों में फोन को चार्ज कर देगा। फोन में आपको 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

Realme GT 6
लिस्ट में आखिरी फोन की बात करें तो Realme GT 6 भी इसी हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इसे 20 जून को पेश करेगी। इस डिवाइस का लॉन्च इवेंट दोपहर 1:30 बजे होगा। ऑफिशियल टीजर और लीक्स में सामने आई जानकारी के मुताबिक यह फोन Realme GT Neo 6 का अपग्रेडेड मॉडल बताया जा रहा है। Realme के इस नए डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, डिवाइस बड़े 6.78-इंच 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले से लैस होगा। डिवाइस में 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, दमदार 5500mAh की बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग फोन को जल्दी चार्ज करेगी।Realme GT 6 ऑफिशियल तौर पर हुआ कंफर्म

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments