Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़भीषण गर्मी को देखते हुए पारा 45 डिग्री तक, बस्ता कोला सात...

भीषण गर्मी को देखते हुए पारा 45 डिग्री तक, बस्ता कोला सात नंबर बस्ती के समीप राजापुर परियोजना के मुहाने पर आग की लपटे एवं धुआं निकलने से लोगो का जीना दुभर

 

धनबाद/मनोज कुमार सिंहधनबाद । बस्ता कोला सात नंबर बस्ती के समीप राजापुर परियोजना के मुहाने पर आग की लपटे एवं धुआं निकलने से लोगो का जीना दुभर है कई लोगो के घर धुआं और आग की लपटों के चपेट में आने से ध्वस्त हो गई है। स्थानीय लोगों की पीड़ा सुनकर राजापुर परियोजना के पदाधिकारी डी सिंह से दूरभाष पर बात कर तत्काल प्रभाव से लोगो को झरिया में सुरक्षित स्थानों पर भेजने की मांग की और कहा कि ऐसे ही ये जगह इनलोगो के लिए सुरक्षित नहीं है और इस भीषण गर्मी जिसमे पारा 45 डिग्री तक हो गया है पानी बिजली की घोर समस्या है।

ऐसे हालात में भी जान जोखिम में डाल लोग वहा रह रहे है। पूर्व में मेरे पहल पर चालीस परिवार को सुरक्षित स्थानों पर बसाया गया लेकिन बाकियों की स्थिति आज भी वही है और अभी भी यही बसे हुए हैं अगर शीघ्र ही इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर नहीं बसाया गया तो महाप्रबंधक से वार्ता करने के उपरांत उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसपर डी सिंह द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही प्रबंधन से वार्ता कर सभी लोगो को सुरक्षित स्थानों पर बसा दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments