Monday, October 27, 2025
HomeHealth and fitnessHealthy Tips: एक्सपर्ट ने बताया पानी पीने और छोटी-मोटी गलतियां सेहत को...

Healthy Tips: एक्सपर्ट ने बताया पानी पीने और छोटी-मोटी गलतियां सेहत को कई तरह से प्रभावित करती हैं

Healthy Tips: एक्सपर्ट ने बताया पानी पीने और छोटी-मोटी गलतियां सेहत को कई तरह से प्रभावित करती हैं

Healthy Tips: अक्सर ही छोटी गलती ही बड़ी समस्या की वजह बनती है. सोना, खाना, पानी पीना, बैठना या चलना ऐसे काम हैं जो सिखाए या सीखे नहीं जाते हैं. लेकिन, हम किस तरह से सोते हैं, किस तरह से चल रहे हैं, कैसे खाते या पीते हैं इसका अच्छा-बुरा असर हमारी सेहत पर पड़ सकता है.

वहीं, देखा जाए तो हर काम को करने का एक सही तरीका जरूर होता है. योगा थेरेपिस्ट और इंस्ट्रक्टर तानिया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोजमर्रा की कुछ गलतियों के बारे में बताया है. तानिया के अनुसार, रोज किए जाने वाले कामों को सही तरह से किया जाए तो सेहत अच्छी रहती है. इन कामों में पानी पीना, लैपटॉप पर काम करना, फोन पर बात करना और सोना शामिल है.

Healthy Tips: एक्सपर्ट ने बताया पानी पीने और छोटी-मोटी गलतियां सेहत को कई तरह से प्रभावित करती हैं

रोज करते हैं लोग यह गलतियां | Everyday Mistakes That People Make
1. अक्सर ही लोग फ्रिज या मटके से पानी निकालते हैं तो खड़े होकर ही पीने लगते हैं. लेकिन, एक्सपर्ट के अनुसार चाहे आप कितने ही व्यस्त हों या आप जल्दी में हों, पानी हमेशा बैठकर ही पीना चाहिए. इससे घुटनों को भी फायदा मिलता है.
2. जब आप फोन पर बात करते हैं तो एक जगह पर बैठकर घंटों तक बात करने के बजाय अपने शरीर को काम पर लगाएं और चलना-फिरना

रोज करते हैं लोग यह गलतियां | Everyday Mistakes That People Make
1. अक्सर ही लोग फ्रिज या मटके से पानी निकालते हैं तो खड़े होकर ही पीने लगते हैं. लेकिन, एक्सपर्ट के अनुसार चाहे आप कितने ही व्यस्त हों या आप जल्दी में हों, पानी हमेशा बैठकर ही पीना चाहिए. इससे घुटनों को भी फायदा मिलता है.
2. जब आप फोन पर बात करते हैं तो एक जगह पर बैठकर घंटों तक बात करने के बजाय अपने शरीर को काम पर लगाएं और चलना-फिरना Health Tips : खाली पेट मेथी के पानी पीने से जल्दी होता है वेट लॉस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments