Monday, October 27, 2025
HomeTechnologyWhatsApp पर चुटकी में बना पाएंगे AI इमेज, जल्द मिलेगा नए फीचर

WhatsApp पर चुटकी में बना पाएंगे AI इमेज, जल्द मिलेगा नए फीचर

WhatsApp पर चुटकी में बना पाएंगे AI इमेज, जल्द मिलेगा नए फीचर

WhatsApp:  वॉट्सऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंटीग्रेशन का काम तेजी से चल रहा है। मेटा की मैसेजिंग ऐप में यूजर्स जल्द ही चैट में ही एआई की मदद से फोटो तैयार कर एक-दूसरे को भेज पाएंगे।यह फीचर Meta AI चैटबॉट की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर को इमेज तैयार करने के लिए प्रॉम्प्ट लिखना होगा। वॉट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रहा है। कुछ बीटा यूजर्स को यह फीचर मिलने लगा है।

WhatsApp पर चुटकी में बना पाएंगे AI

WhatsApp चैट पर एआई जेनरेटेड फोटो के लिए नए शॉर्टकट पर कंपनी काम कर रही है। वॉट्सऐप के अपडेट्स पर नजर बनाए रखने वाले ब्लॉग WABetaInfo के मुताबिक, एंड्रॉइड बीटा टेस्टर WhatsApp beta ऐप के वर्जन 2.24.12.4 अपडेट के साथ इस फीचर को यूज कर सकते हैं। यह अपडेट Google Play Store पर मौजूद है, लेकिन फिलहाल कुछ टेस्टर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें चैट में अटैचमेंट मैन्यु नया बटन देखने को मिल रहा है। यह बटन Meta AI का रिंग लोगो है, जिसे Imagine नाम दिया गया है।

यह फीचर Meta AI की मदद से यूजर द्वारा डाले गए टैक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से इमेज तैयार करता है। यानी एआई से इमेज तैयार करने के लिए आपको चैट बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। इस फोटो को सीधे सेंड किया जा सकता है। इमेज के साथ-साथ Meta AI यूजर के पूछे सवालों के जवाब भी देगा।
वॉट्सऐप पर Meta AI
Meta अपने सोशल मीडिया ऐप्स पर AI इंटीग्रेशन पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी वॉट्सऐप पर यूजर्स को Meta AI सर्च बार भी जोड़ रही है। फिलहाल यह एआई सर्च बार भारत में उपलब्ध नहीं है। जल्द ही अपडेट के साथ इस फीचर को भारत में यूज कर पाएंगे। WhatsApp में आ रहा बड़ा फीचर, ऐसा करते ही ऑटोमैटिक हो जाएंगे ब्लॉक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments