6GB RAM और 512GB स्टोरेज लॉन्च Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Civi 4 Pro,
मोबाइल न्यूज़ : 6GB RAM और 512GB स्टोरेज लॉन्च Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Civi 4 Pro,Xiaomi 14 Civi की लॉन्च डेट की पुष्टि हो गई है। Xiaomi का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी लॉन्च डेट साझा की है। Xiaomi के इस फोन को पिछले हफ्ते टीज किया गया था। Civi ब्रांडिंग के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह चीनी स्मार्टफोन ब्रांड का पहला फोन होगा। इसे चीन में Civi 4 Pro के नाम से पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
