Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़PM मोदी इंडिया गठबंधन से जमकर साधा निशाना कहा -झारखंड को लूट...

PM मोदी इंडिया गठबंधन से जमकर साधा निशाना कहा -झारखंड को लूट रहे है JMM और कांग्रेस

PM मोदी इंडिया गठबंधन से जमकर साधा निशाना कहा -झारखंड को लूट रहे है JMM और कांग्रेस

झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के दुमका में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2014 में पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था. 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे. कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी. मोदी ने सरकार में आते ही वो सब बंद कर दिया. जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं. यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है. JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं. आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा खान-खनिज और खनन घोटाले से आ रहा है . इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी लूट लिया. PM मोदी इंडिया गठबंधन से जमकर साधा निशाना कहा -झारखंड को लूट रहे है JMM और कांग्रेस

आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी ही होगी. लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है. उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई. आदिवासियों के खिलाफ नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण इनके प्रमुख हथियार हैं. 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, ये मोदी की गारंटी है.

“अब झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है. हमारा ये संथाल परगना तो बहुत ज्यादा घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है. जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. आदिवासी बेटियों की सुरक्षा और उनका जीवन खतरे में पड़ गया है. मुझे मेरे एक साथी बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में आया. झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है. हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है. जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी(रविवार को) मनाता है, ये परंपरा तब से शुरू हुई. रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है, ईसाई समाज से जुड़ा है. 200-300 साल से यह चल रहा है. अब इन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए, बोले शुक्रवार की छुट्टी होगी.” झारखंड को मिलेगी 9 स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात, PM मोदी करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा- INDI गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है. इनका फॉर्मूला है घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो. इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं. मोदी कहता है कि मैं SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा.

तो INDI जमात को मिर्ची लग जाती है, ये कहते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान कर रहा है. इन्हें लगता है कि ये मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा. ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा. ये चाहे कुछ भी कर लें मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा। ये मोदी की गारंटी है. Jharkhand : आज हटिया पहुंचेगा रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का रैक, 12 मार्च को PM मोदी करेंगे शुभारंभ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments