PM मोदी इंडिया गठबंधन से जमकर साधा निशाना कहा -झारखंड को लूट रहे है JMM और कांग्रेस
झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के दुमका में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2014 में पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था. 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे. कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी. मोदी ने सरकार में आते ही वो सब बंद कर दिया. जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं. यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है. JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं. आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा खान-खनिज और खनन घोटाले से आ रहा है . इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी लूट लिया. PM मोदी इंडिया गठबंधन से जमकर साधा निशाना कहा -झारखंड को लूट रहे है JMM और कांग्रेस
आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी ही होगी. लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है. उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई. आदिवासियों के खिलाफ नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण इनके प्रमुख हथियार हैं. 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, ये मोदी की गारंटी है.
