मुंगेर : बेगूसराय में एक परिवार को छेड़खानी का विरोध करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब एक मनचले ने पड़ोस में ही रहने वाली छात्रा एवं उसके चाची की जमकर पिटाई कर दी। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गराय गांव की है।
छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो प्रियांशु कुमार ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और चाची के बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। बहरहाल पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में मंसूरचक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। Health: मसाला खाखरा स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी होती है यह डिश, स्नैक्स-नाश्ते के रूप में है सुपरहिट
