Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़क्राइम:ससुरालवालों ने 30 वर्षीया गर्भवती विवाहिता सीमा कुमारी की हत्या की, साक्ष्य...

क्राइम:ससुरालवालों ने 30 वर्षीया गर्भवती विवाहिता सीमा कुमारी की हत्या की, साक्ष्य भी मिटाया

क्राइम:ससुरालवालों ने 30 वर्षीया गर्भवती विवाहिता सीमा कुमारी की हत्या की, साक्ष्य भी मिटाया

रोहतास: मसौढ़ी नगर मुख्यालय के शिवशंकर मोहल्ला स्थित किराया मकान में रहने वाली 30 वर्षीया गर्भवती विवाहिता सीमा कुमारी की ससुरालवालों ने हत्या कर दी. इस बाबत पिता जहानाबाद के कड़ौना थाने के मुठेर लोदीपुर गांव निवासी रामनाथ प्रसाद ने की शाम मसौढ़ी थाना पहुंच कर लिखित प्राथमिकी आवेदन सौंपा है.

आर्मी में कार्यरत दामाद पिन्टू कुमार, ससुर राजनंदन यादव, सास कांति देवी, देवर चिन्टू उर्फ अमित कुमार और ननद प्रतिमा देवी को आरोपित किया है. सभी आरोपित कादिरगंज थाने के पोखरपर के निवासी है. सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले पिता रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दस वर्ष पूर्व ब्याही बेटी को कोई संतान नहीं था. आरोपियों की ओर बेटी सीमा कुमारी को पारिवारिक कलह को लेकर हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था. बिहार: लू के प्रकोप के कारण मुजफ्फरपुर की शाही लीची रहेगी महंगी

क्राइम:ससुरालवालों ने 30 वर्षीया गर्भवती विवाहिता सीमा कुमारी की हत्या की, साक्ष्य भी मिटाया

बीते 6 को आरोपितों ने मिलकर मसौढ़ी के किराया मकान में बेटी की हत्या कर दी. फिर पैर फिसलने से घायल होने का अफवाह फैला इलाज के नाम पर एम्बुलेंस से पटना ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित करने पर शव का दाह संस्कार कर साक्ष्य मिटा दिया. विवाहिता माह की गर्भवती बताई जाती है. मसौढ़ी पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

धनरुआ में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या: बाइक और 50 हजार रुपए दहेज के लिए ससुरालवालों ने 25 वर्षीया विवाहिता अनु कुमारी की हत्या कर दी . घटना धनरुआ के सिम्हाड़ी खुर्द गांव में की शाम की है. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए. इधर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस संबंध में मृतका के भाई गौरीचक थाना के भीड़ गांव निवासी महेश कुमार ने विवाहिता के पति मंतोष कुमार, ससुर भुनेश्वर राम, सास राजकुमारी देवी , देवर चंदन कुमार व संतोष कुमार के खिलाफ दहेज हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि मृतक के भाई ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रांची क्राइम न्यूज़ : महिलाएं कर रही आंध्र प्रदेश से रांची के रास्ते बिहार में गांजा की तस्करी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments