Tuesday, October 28, 2025
Homeauto mobileCompact Sedan की April 2024 में कितनी हुई बिक्री, जानें डिटेल

Compact Sedan की April 2024 में कितनी हुई बिक्री, जानें डिटेल

Compact Sedan की April 2024 में कितनी हुई बिक्री, जानें डिटेल

नई दिल्‍ली। April 2024 के दौरान देशभर में Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti, Tata, Hyundai और Honda की ओर से कारों को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि बिक्री के मामले में बीते महीने में किस कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया।

Maruti Dzire
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में Dzire को ऑफर किया जाता है। इस सेडान कार की बीते महीने में कुल बिक्री 15825 यूनिट्स की रही। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस कार की कुल बिक्री 10132 यूनिट्स रही थी। कंपनी की यह कार 6.56 लाख रुपये की कीमत से लेकर 9.38 लाख रुपये तक खरीदी जा सकती है।

Hyundai Aura
हुंडई की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान के तौर पर Aura को ऑफर किया जाता है। बिक्री के मामले में यह कार लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रही। April 2024 के दौरान इस कार की कुल 4526 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल में इसकी 5085 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हुंडई ऑरा की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.48 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 9.05 लाख रुपये तक खरीदा जा सकता है।
Tata Tigor
टाटा की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान के तौर पर Tigor को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में भी 31 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। बीते महीने में इसकी कुल 2153 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल इसकी कुल 3154 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसकी कीमत की शुरूआत 6.30 लाख रुपये से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.55 लाख रुपये तक की कीमत पर कई विकल्‍पों के साथ खरीदा जा सकता है।

Honda Amaze
होंडा की ओर से भी इस कैटेगरी में Amzae को ऑफर किया जाता है। कंपनी की सबसे सस्‍ती सेडान कार के तौर पर आने वाली अमेज की April 2024 में 1796 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल इसकी कुल 3393 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 47 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इसकी कीमत की शुरूआत 7.16 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रुपये तक है।  Solar Energy से चार्ज हो सकती है Electric Car, होगी पैसे की बचत, जानें कैसे …
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments