Monday, October 27, 2025
Homeauto mobileAuto mobile: टेस्‍टिंग के दौरान दिखी CNG Bike, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Auto mobile: टेस्‍टिंग के दौरान दिखी CNG Bike, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Auto mobile: टेस्‍टिंग के दौरान दिखी CNG Bike, जानें कैसे होंगे फीचर्स

नई दिल्‍ली। ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Bajaj की ओर से जल्‍द ही पहली CNG Bike को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। सीएनजी बाइक के लॉन्‍च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है।

बाइक में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। टेस्‍टिंग के दौरान दिखी CNG Bike बजाज ऑटो की ओर से जल्‍द ही सीएनजी बाइक को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले इस बाइक को कई बार टेस्‍टिंग के दौरान देखा गया है। जहां इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिल रही है।

कैसे होंगे फीचर्स देश की पहली CNG Bike में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्‍यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक और डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें कंपनी एक से ज्‍यादा वेरिएंट को ऑफर कर सकती है। पहले लीक हुई थी यह डिटेल

CNG Bike के डिजाइन की जानकारी लॉन्‍च से पहले ही लीक हो गई थी। लीक हुए ब्‍लूप्रिंट में बाइक की चेसिस, सीएनजी और पेट्रोल टैंक की जानकारी सामने आई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक हुई जानकारी से यह पता चल रहा था कि बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम को दिया जा सकता है जिसके साथ सिलेंडर को रोकने के लिए ब्रेसिस लगे होंगे। बाइक में सीएनजी के सिलेंडर को सीट के नीचे की ओर दिया जा सकता है। वहीं सीएनजी भरने के लिए नोजल को सामने की ओर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें एक छोटा पेट्रोल टैंक भी दिया मिलेगा।

कितनी क्षमता की होगी बाइक कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक को 125 सीसी सेगमेंट में लाया जा सकता है।

इस बाइक के अलावा कंपनी की योजना 2025 तक पांच से छह सीएनजी बाइक्‍स को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की है। बाइक को 18 जून 2024 को लॉन्‍च किया जा सकता है। इसका संभावित नाम ब्रूजर हो सकता है। auto mobile: नई मारुति 7 सीटर लॉन्च होगी सिर्फ 6 लाख रूपये में, जानें डिटेल्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments