Jio यूजर्स की मौज! मात्र 895 रुपये वाले प्लान में 11 महीने की वैधता के साथ पाएं इतना सबकुछ
Jio 895 paln: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कई धमाकेदार प्लान्स लॉन्च करती रहती हैं। भारत में इसके लगभग 46 करोड़ यूजर्स है। ऐसे में कंपनी कम वैधता के साथ ही लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान्स अब तक पेश कर चुकी है।
अगर आप भी Jio यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान ढूंढ रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आज हम इस आर्टिकल में Reliance Jio के सबसे सस्ते लंबी वैधता वाले प्लान्स के बारे में डिटेल्स बताने जा रहे हैं। जो आपको 900 रुपये से भी कम कीमत में 11 महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा।
895 रुपये वाला प्लान- आपको बता दें, कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लांस लिस्ट में 895 रुपये का वाला प्लान भी ऐड कर रखा है। यह प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया हैं, जिन्हें कम दाम में ज्यादा वेलिडिटी चाहिए।
यह जियो का सबसे किफायती प्लान है, हालांकि, इसका लाभ वह ग्राहक ही ले सकेंगे, जिनके पास जियो फोन होगा। जियो के 895 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 11 महीने तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटे फ्री कॉलिंग करने की फैसलिटी दी जा रही है।
डेटा का भी लाभ- अब इस प्लान के तहत मिलेन वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसके तहत ग्राहकों को प्रति 28 दिन में 2GB डेटा का भी लाभ दिया जाएगा।। यानी कि, उपभोक्ता इसमें मंथली 2 GB डेटा का लाभ ले सकेगा।
इसके साथ ही इसमें SMS की भी फैसलिटी दी जाएगी। यानी कि, 28 दिन के लिए यूजर्स के कंपनी 50 फ्री SMS ऑफर करेगी। इतना ही नहीं जियो के इस प्लान में ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी एक्सेस मिलेगा।
इसके अलावा आप Jio का 888 रुपये वाला प्लान भी देख सकते हैं। जिसमें 30Mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान खासतौर पर स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए लॉन्च किया गया है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 15 प्रीमियम OTT का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान को अनलिमिटेड प्लान से भी पुकारा जा रहा है, हालाकि, Jio AirFiber पर डेटा लिमिट 1000 जीबी तक है। जबकि जियोफाइबर पर 3300 जीबी तक डेटा मिलता है। मूवीज, सीरीज, स्पोर्ट्स. सबकुछ एक ही रिचार्ज में! Jio के ये किफायती प्लांस हैं मनोरंजन का खजाना, डेटा-कॉलिंग भी भरपूर
