Sunday, October 26, 2025
Homeauto mobileBajaj Pulsar NS400z और Dominar 400, जानें दोनों में से कौन है...

Bajaj Pulsar NS400z और Dominar 400, जानें दोनों में से कौन है बेहतर

Bajaj Pulsar NS400z और Dominar 400, जानें दोनों में से कौन है बेहतर

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 400 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें Bajaj Pulsar NS400z और Dominar 400 जैसी बाइक्‍स शामिल हैं। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

कितना दमदार इंजन
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj की ओर से हाल में ही पल्‍सर सीरीज की सबसे ताकतवर बाइक NS400Z को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 373.27 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 40 पीएस की पावर और 35 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Bajaj Pulsar NS400z और Dominar 400, जानें दोनों में से कौन है बेहतर

बाइक में 12 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं Dominar 400 बाइक में कंपनी की ओर से 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक डीओएचसी लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 40 पीएस की पावर और 35 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 13 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।

कैसे हैं फीचर्स
बजाज की पल्‍सर NS400Z में कंपनी की ओर से फ्रंट में 43 एमएम यूएसडी और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए जाते हैं। इसमें कंपनी स्प्लिट सीट के साथ ही ट्विन चैनल एबीएस, रोड, रेन स्‍पोर्ट और ऑफ रोड ड्राइविंग मोड, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, स्‍मार्ट फोर वे सिलेक्‍शन कंट्रोल स्विच, एलईडी प्रोजेक्‍टर लाइट्स, कई तरह के फीचर्स के साथ डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, यूएसबी सॉकेट चार्जर जैसे कई फीचर्स को भी दिया जाता है।

वहीं Dominar 400 में कंपनी की ओर से फुल ईएसपी तकनीक, फुल एलईडी ऑटो हेडलैंप, गियर इंडीकेटर, एबीएस, 43 एमएम यूएसडी और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन, जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। डोमिनॉर 400 में कंपनी की ओर से टूरिंग एक्‍सेसरीज को अतिरिक्‍त कीमत पर ऑफर किया जाता है।

कितनी है कीमत
Bajaj Pulsar NS400Z को कंपनी की ओर से 1.85 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Dominar 400 को कंपनी की ओर से 2.31 लाख रुपये रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। क्या आप 2024 में Bajaj Pulsar N250 खरीदने की योजना बना रहे हैं? यहाँ पांच महत्वपूर्ण बातें पढ़ें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments