Sunday, October 26, 2025
HomeINSURANCEPM Kisan 17th Installment: कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम, जानें

PM Kisan 17th Installment: कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम, जानें

PM Kisan 17th Installment: कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम, जानें

नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त यानी 17वीं किस्त (PM Kisan 17th Installment) का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई किसानों ने योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन भी किया है।

इस योजना में सरकार हर 4 महीने में किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये जमा करती है। इसका मतलब है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में किसानों को सालाना 6,000 रुपये का लाभ मिलता है। सरकार ने 28 फरवरी 2024 को किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त जमा की थी।

योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलता है जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में होता है। ऐसे में किसानों को जरूर चेक करना चाहिए कि कहीं उनका नाम लाभार्थी लिस्ट से हट तो नहीं गया है।

PM Kisan 17th Installment: कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम, जानें

किस वजह से हट सकता है नाम
आवेदक ने गलत बैंक अकाउंट डिटेल्स दे दी है
अगर बैंक अकाउंट से आधार कार्ड (Aadhaar Card) लिंक नहीं है तब भी लाभार्थी लिस्ट से नाम हटा दिया जाता है।
अगर आवेदक की आयु 18 साल से कम है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलता है।

जिन किसानों ने eKYC नहीं करवाई है उनका नाम हट जाता है।
अगर आवेदक योजना की पात्रता मापदंड में नहीं आता है तब भी उसका नाम हटा जाता है।
कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम
आपको पीएम किसान योजना (https://pmkisan.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर ‘Know Your Status’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।
इसके बाद आपको ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करना होगा।
अब आप अपना राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक, और गांव आदि जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद ‘Get Report’ को सेलेक्ट करें।
अब आपके सामने आपके पूरे गांव की लाभार्थी लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई भी समस्या है तो आप 155261/011-24300606 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं। यहां तक कि आप पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) से भी सवाल कर सकते हैं। PM Kisan 17th Installment Date: किसानों के खाते में कब आएंगे PM Kisan स्कीम के 17वीं किस्त के 2,000 रुपये, जानें- यहां
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments