धनबाद उपयुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन संवेदनशील दो पंचायत औचक निरीक्षण किया
निरसा/मनोज कुमार सिंह निरसा: निरसा मदनपुर पंचायत के अंतर्गत मदनपुर गांव में ही बूथ नंबर 222 ओर 220 बूथ और घाघरा पंचायत के बैदपुर गांव का का औचक निरीक्षण धनबाद उपयुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन, निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, एमपीएल ओपी प्रभारी जोगिंदर प्रसाद के अलावा मुखिया काजल पांडे तथा ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।
उपयुक्त मिश्रा ने ग्रामीणों से मिलकर बूथ के बारे में चर्चा किया तथा कम से कम 90% मतदान करने का आह्वान किया बीएलओ को पेयजल एवं शोचालय के साथ धूप से बचाव के लिए ऊपर में छावनी का वोटिंग के दिन करने का आदेश जारी किया। इसीएल अभिकर्ता को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, सीबीआई धनबाद
