Monday, October 27, 2025
HomeCryptocurrencyक्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 63,000 से ज्यादा

क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 63,000 से ज्यादा

क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 63,000 से ज्यादा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में सोमवार को 0.57 प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस 63,192 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन के लिए शॉर्ट-टर्म इंडिकेटर्स से इसमें गिरावट का संकेत मिल रहा है।

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग 2.35 प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस लगभग 3,130 डॉलर पर था। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर Ether का प्राइस लगभग 3,218 डॉलर पर था। इसके अलावा Tron, Litecoin, Cronos और Neo Coin में तेजी थी। गिरावट वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Cardano, Polkadot, Chainlink और Polygon शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 0.73 प्रतिशत घटकर लगभग 2.35 लाख करोड़ डॉलर पर था।

क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के वाइस प्रेसिडेंट, Rajagopal Menon ने Gadgets360 को बताया, “बिटकॉइन की हाविंग के बाद क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी बढ़ गई है। बिटकॉइन में हाल की गिरावट के बाद लिक्विडेशंस से ऑल्टकॉइन्स पर काफी असर पड़ा है। प्राइसेज में गिरावट के पीछे डॉलर की तुलना में जापान के येन में कमजोरी का भी कारण हो सकता है।” क्रिप्टो ऐप CoinSwitch Ventures के इनवेस्टमेंट्स लीड, Parth Chaturvedi ने कहा, “बिटकॉइन के लिए मंदी का ट्रेंड बन रहा है। इसके लिए रेजिस्टेंस लगभग 63,400 डॉलर पर है।”

देश में क्रिप्टो सेगमेंट को लेकर केंद्र सरकार का सख्त रवैया बरकरार है। पिछले महीने वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा था कि देश में क्रिप्टोकरेंसीज को ‘करेंसी’ के तौर पर माना या देखा नहीं जाता। क्रिप्टो मार्केट में आई तेजी के बाद इस सेगमेंट को लेकर सरकार के रवैये में बदलाव के प्रश्न पर, सीतारमण ने रहा था, “सरकार का हमेशा से यह मानना रहा है कि क्रिप्टो को लेकर बनाए गए एसेट्स का ट्रेडिंग और कई अन्य चीजों के लिए एसेट्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हमने इन्हें रेगुलेट नहीं किया है।

ये करेंसीज नहीं हो सकते और यह केंद्र सरकार की पोजिशन है।” अमेरिका में बिटकॉइन स्पॉट ETF को सिक्योरिटीज रेगुलेटर से स्वीकृति मिलने के बाद क्रिप्टो मार्केट में काफी तेजी आई थी। इससे पहले कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कहा था कि ट्रांजैक्शंस में आसानी के कारण स्टॉक मार्केट से बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स का रुख क्रिप्टो सेगमेंट की ओर हो सकता है। कुछ देशों में इस सेगमेंट के लिए रूल्स भी बनाए जा रहे हैं।  क्रिप्टोकरेंसी का बढ़ता क्रेज, एक्सचेंज वजीर एक्स पर नए यूजर्स तेजी से बढ़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments