विगत 5 वर्षो मे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र मे अनपुर्णा देवी को सांसद बनने से अपार छति हुयी है
जो सांसद मद का पैसा खर्च नहीं कर पायी उसको जनता करारा जवाब देगी – रुपेश कुमार
इचाक संवाददाता: आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की कोडरमा लोकसभा क्षेत्र मे केंद्रीय शिक्षा मंत्री का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा. उनको सांसद बनने से पुरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र मे जनता का अपार छति हुयी है. सांसद महोदया अपने सांसद मद का 2.5 करोड़ पैसा खर्च नहीं कर पायी, और वापस चला गया,और दुबारा वोट मांगने चली आयी.
एक तरफ करोडो सहारा परिवार का पैसा डूब गया उस पर अन्नपूर्णा मैडम का सांसद भवन मे आवाज नहीं उठाना देश के लिए अपमान है. ऐसे सांसद को दुबारा चुनाव जितवाकर दिल्ली भेजना देश के लिए शर्मनाक है. लोकसभा चुनाव मे मोदी के नाम पर नैया डुबकी लगाने माहिर अन्नपूर्णा जी इड़ी की करवाई से बचने के लिए बीजेपी मे जॉइन की.केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री रहने के बावजुद भी बरकट्ठा, कोडरमा, जमुआ, बगोदर, गांडेय, तथा राजधनवर विधानसभा क्षेत्र मे दर्जनों स्कूल व अस्पताल निर्माण होने के बाद भी धूल फांक रहा.
वे क्षेत्र मे आज तक विकास मे मुद्दों पर कभी गयी ही नहीं. ऐसे परिस्थिति मे पुरे कोडरमा लोकसभा की जनता इस बार पुर्ण रूप से नकार चुकी है. हमें इस बार लगता को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र मे प्रो जयप्रकाश वर्मा और बिनोद सिंह के बीच कांटे की टककर है. दोनों उम्मीदवार अपने अपने कार्यकाल मे अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिल जीत चुके है.इस बार ऐ देखना है की दिल्ली मे दहाड़ने जयप्रकाश वर्मा जाते है की बिनोद सिंह. हजारीबाग से मनीष जायसवाल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से अन्नपूर्णा देवी की रिकॉर्ड मतों से जीत पक्की – भाजपा किसान मोर्चा
