Sunday, October 26, 2025
Homeक्राइम न्यूज़देवघरः किराना दुकान में बिक रही थी शराब, पुलिस की छापेमारी में...

देवघरः किराना दुकान में बिक रही थी शराब, पुलिस की छापेमारी में विभिन्न ब्रांड के शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

देवघर संवाददाता संजय यादव: देवघर किराना दुकान में सिर्फ घरेलू उपयोग का सामान बिक्री होती है लेकिन देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में ऐसा किराना दुकान है जहां नशा का कारोबार 24 घंटा उपलब्ध रहता है वही जनरल स्टोर में भी या सुविधा उपलब्ध है। जहां देवीपुर पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर आचार संहिता लगने के बावजूद एवं बिहार मे चुनाव का मतदान को लेकर थाना मुख्यालय स्थित कोल्हड़िया मोड़ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान के बगल में सुनील मंडल पिता परमेश्वर मंडल अपने जेनरल स्टोर दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का काफी मात्रा में छापेमारी कर पुलिस ने शराब जप्त की गई है वहीं जानकारी हो कि देवघर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बीती रात को देवीपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब और बीयर किया जब्त

वहीं सुनील मंडल के जेनरल स्टोर से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब में पाया गया। इस पर तारित्व कार्रवाई करते हुए छापेमारी के क्रम में सुनील मंडल के जनरल स्टोर से अलग-अलग कंपनी का अवैध अंग्रेजी शराब का काफी मात्रा में जप्त किया। जिसमें सुनील मंडल अमैयासार गांव थाना देवीपुर व वर्तमान पता ग्राम देवीपुर कोल्हड़िया मोड़, थाना देवीपुर, के निवासी हैं वहीं दुसरी और झुमरबाद पंचायत के मनियारपुर के निवासी बिनोद यादव ने अपना एक मनियारपुर मोड़ पर किराना दूकान में अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की काफी मात्रा में बेचने का काम करते थे वही पुलिस ने छापेमारी कर विनोद यादव के किराना दुकान के पीछे अपने घर के कमर में रखा अलग-अलग कंपनी का अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जप्त किया गया वहीं इस मामले को लेकर दोनों आरोपी विनोद यादव और सुनील मंडल को आईपीसी धारा लगाते हुए न्यायालय हिरासत भेज दिया गया है मौके पर देवीपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार एसआई पंचम कुमार शर्मा एएसआई संजय रजक उषा कुमारी समेत पुलिस जवान मौजूद थे Giridih Crime News : 178 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोरे में भरकर बाइक से कर रहा था तस्करी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments