इचाक प्रखंड के फुरुका में बीते दिन आयी आंधी के कारण ट्रांसफार्मर
गया था।इसको सुचना युवा नेता गौतम कुमार ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को दिए।विभाग के पदाधिकारी कृष्णदेव प्रजापति ने ततपरता दिखाते हुए ट्रांसफार्मर देने की घोषणा किये।ट्रांसफार्मर लगने के बाद बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ग्रामीणों के समक्ष उद्घाटन किये ,जिससे ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास का माहौल था।गौतम कुमार ने कहा कि क्षेत्र में बिजली ,स्वास्थ्य, और शिक्षा पर काम करना मेरा मुख्य उद्देश्य है ।जल्द ही आने वाले दिनों में सिंचाई हेतु बिजली की सुविधा पुरे विधानसभा में बहाल किया जाएगा ।उद्घाटन के दौरान सेवानिवृत शिक्षक बासुदेव गोप,छत्रु ठाकुर,रंजीत यादव ,कृष्णा यादव,नरेश कुशवाहा,शुभम कुमार सोनी,शुरेंद्र कुमार,पवन कुमार,अनिल कुमार यादव ,राम बाबु,सुधांशु गिरी,बाबूलाल मेहता,पप्पु पासवान,छोटन मेहता,रितन मेहता,प्रदीप यादव ,निरंजन कुमार यादव,इत्यादि लोग मौजुद थे।
फुरुका में युवा नेता गौतम कुमार के पहल से लगा 100 kv का ट्रांसफार्मर
RELATED ARTICLES
