
जामताड़ा/चंदन सिंह
मिहिजाम नगर परिषद के वार्ड नंबर छः में राजबाड़ी से एस डब्लू एम तक साढ़े चार करोड़ रुपए और ग्लोरी गार्डन से मलिक पाड़ा स्कूल तक 90 लाख रुपए की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़क का विधिवत शिलान्यास विधायक इरफान अंसारी ने किया। मौके पर मिहिजाम नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष कमल गुप्ता, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष शयमलाल हेम्ब्रम, वार्ड के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे। जहाँ विधायक इरफान अंसारी ने सड़क शिलान्यास की जानकारी दिया और लोगों को सम्बोधित करते हुवे इस सड़क की विशेषता को बताया। उन्होंने कहा कि मिहिजाम क्षेत्र में विकास की कोई जगह नही बचेगा। वहीं आज हजारीबाग बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक अम्बा प्रसाद के यहाँ ई डी की छापेमारी को लेकर बयान दिया उन्होंने कहा कि हमारी साथी विधायिका हैं, ई डी अपनी करवाई कर रही है कोई नही रोका है और हमलोग जांच से नही डरते हैं और न ही भागते हैं। अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी रिपोर्ट आने दिया जाय फिर हमलोग बात करेंगे।
