विष्णुगढ़/जीवन सोनी:- विष्णुगढ़ प्रखण्ड के भेलवारा में एन.एच-522 में मोटरसाइकिल से घर जा रहे ससुर बहु की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गई।इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बन्हे गाँव निवासी बासो सिंह,पिता-बुधन सिंह और बहू मंजू देवी,पति-बिनोद सिंह मोटरसाइकिल से मवेसी खोजकर कोनारडैम से वापस अपने घर लौट रहे थे,कि भेलवारा घाटी के आगे अज्ञात वाहन के धक्के से दोनो घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गए,घटना की खबर पाकर विष्णुगढ़ थाना पुलिस घायलों को एम्बुलेंस से विष्णुगढ़ सीएचसी लेकर पहुँची जहाँ चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने दोनों को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।सीएचसी पहुँचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
विष्णुगढ़-बगोदर मार्ग में सड़क हादसा,हादसे में ससुर-बहु की मौत।
RELATED ARTICLES
