Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Jharkhand : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कल बिशुनपुर आएंगे, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं...

Jharkhand : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कल बिशुनपुर आएंगे, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद

Jharkhand : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कल बिशुनपुर आएंगे, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद

रांची : 18 जुलाई यानी गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत गुमला जिला के बिशुनपुर स्थित विकास भारती मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां वे विकास भारती के ग्राम स्तरीय कार्यकार्ताओं Village level workers से मुलाकात और संवाद करेंगे. इसके साथ ही वे गांवों के विकास लिए किए जा रहे विभिन्न यानी अलग-अलग कार्यों की जानकारी लेंगे. इस संवाद कार्यक्रम में जिन जिन गांवों में विकास कार्य किए जा रहे हैं उन गांवों के करीब 2000 कार्यकर्ता शामिल होंगे.

वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि संवाद कार्यक्रम में आरएसएस संघ के प्रमुख मोहन भागवत विभिन्न गांवों के समग्र विकास लिए आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के समक्ष अपनी बातें रखेंगे. और उनसे कई जानकारियां भी लेंगे. गांवों के समग्र विकास लिए आयोजित कार्यक्रम के साथ ही विकास भारती की तरफ से अगले एक माह के लिए चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान की भी मोहन भागवत शुरूआत करेंगे. और विकास भारती कार्यकारिणी और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे.

संगठन मंत्रियों की बैठक में हुई संगठन के कामों पर चर्चा आपको बता दें, राजधानी रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय Sarla Birla University (Sarala Birla University) परिसर में प्रांत प्रचारकों की बैठक के पश्चात सोमवार (15 जुलाई) से दो दिवसीय संघ के समवैचारिक संगठनों में कार्यरत संगठन मंत्रियों की बैठक शुरू हुई है.

इस बैठक में RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह मौजूद रहें. इस बैठक में BJP, विद्या भारती, विहिप, अभाविप, भारत विकास, राष्ट्रीय सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, परिषद, स्वदेशी जागरण मंच जैसे सभी समवैचारिक संगठनों के संगठन मंत्री और सह संगठन मंत्री संगठन के कामों पर चर्चा की गई. साथ ही इस बात पर अधिक जोर दिया गया कि एकजुटता के साथ सभी संगठन कैसे काम करेंगे.टाटा मोटर्स प्रबंधन से लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने की योजना की मांग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments