Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़दरभंगा: नगर भवन में लोक अदालत लगाया गया था

दरभंगा: नगर भवन में लोक अदालत लगाया गया था

दरभंगा: नगर भवन में लोक अदालत लगाया गया था

दरभंगा: नगर भवन में चलंत लोक अदालत लगाया गया था. इसमें जमीन विवाद से संबंधित सबसे अधिक पचास मामले आये थे. वहीं अग्निकांड से संबंधित सात व दो मापी से जुड़े दो मामले आये. कुल मिलाकर 179 मामलों का निष्पादन किया गया. यह चलंत लोक अदालत बिहार राज्य विधिक प्राधिकारण के निर्देशानुसार चलाया गया.

अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव देवेश कुमार ने कहा चलंत लोक अदालत की शुरुआत के दौरान कहा है कि यह प्रयास किया जा रहा है कि जो भी छोटे-मोटे वाद है, उसे आसानी से सुलझाया जा सकता है. उसका निराकरण कर दिया जाए. विवाद में फंसे लोगों का समय व धन दोनों की बचत होगी.

इस चलंत लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारी तौर पर सेवानिवृत न्यायाधीश बलराम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रूकशाना बेगम व प्रभाकर मिश्रा थे. मिली जानकारी के अनुसार अग्निकांड से संबंधित मामले में शांति नगर नई बस्ती निवासी शोभा देवी, सदर प्रखंड के पड़री गांव निवासी मालती देवी, बेलाउर गांव निवासी मुटन साह, ललन साह, पुरुषोत्तम साह, कृष्णानगर कॉलोनी निवासी अरविंद साह व पुलिया गांव निवासी गोरख राम का मामला चलंत लोक अदालत में आया. पीड़ितों को कहना था कि अग्निकांड के बाद राजस्व कर्मी पूरी रिपोर्ट लेकर ले गये थे. लेकिन, अभी तक इसका मुआवजा नहीं मिला है.

चलंत लोक के न्यायिक पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य को निर्देश दिया कि तत्काल मुआवजा की राशि प्रदान की जाए. वहीं सारिमपुर से मापी वाद मामला सामने आया. सारिमपुर निवासी तारा देवी ने अपनी भूमि पैमाइश का आवेदन दिया था. परंतु अभी तक पैमाइश नहीं हो पायी थी. इसका भी निपटारा हुआ. सदर प्रखंड के ईस्माइलपुर के कविता देवी का अपील वाद की निपटारा हुआ. इस मौके पर पीएलवी मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, अविनाश कुमार संजीव कुमार, दीपेश कुमार थे.दरभंगा में भीषण सड़क हादसा में दो भाइयों की मौत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments