Sunday, October 26, 2025
HomeINSURANCELIC कार्यक्रम: ये सुझाव बहुत अच्छे हैं..। एक बार लगाने पर हर...

LIC कार्यक्रम: ये सुझाव बहुत अच्छे हैं..। एक बार लगाने पर हर महीने 12000 रुपये की पेंशन मिलेगी!

LIC कार्यक्रम: ये सुझाव बहुत अच्छे हैं..। एक बार लगाने पर हर महीने 12000 रुपये की पेंशन मिलेगी!

LIC कार्यक्रम: कमाई का कुछ हिस्‍सा आज के समय में हर कोई निवेश कर रहा है. शेयर बाजार से लेकर सरकारी योजनाओं तक लोग पैसा लगा रहे हैं. खासकर बिना रिस्‍क लिए एलआईसी और पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम में निवेश करने वालों की संख्‍या ज्‍यादा है.

इनके तहत लोग अलग-अलग उद्देश्‍य के लिए निवेश करते हैं. कुछ लोग रिटायरेंट प्‍लान के तौ पर स्‍कीम का चयन करते हैं, ताकि हर महीने उनके अकाउंट में एक निश्‍चित राशि मिलती रहे. एलआईसी की ओर से एक प्‍लान ऐसा भी पेश किया जाता है, जो एक निश्चित राशि आपके रिटायर्ड होने पर दे सकता है.

एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) ऐसी ही एक योजना है, जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है. इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और उम्र भर आपको पेंशन मिलती रहेगी. LIC Saral Pension Plan रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खासा लोकप्रिय है. हर महीने निश्चित पेंशन देने वाली  ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद की इनवेस्टमेंट प्लानिंग में बिल्कुल फिट बैठती है.

अगर कोई व्‍यक्ति प्राइवेट सेक्‍टर या सरकारी विभाग में नौकरी करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेच्‍युटी अमाउंट से मिले पैसे को इसमें निवेश कर देता है तो उसे हर महीने पेंशन का लाभ जीवन भर मिलता रहेगा.

LIC सरल पेंशन योजना की खासियत
भारतीय जीवन बीमा निगम की खास बात करें तो इसमें 40 साल से कम उम्र का व्‍यक्ति निवेश नहीं कर सकता है. हालांकि आप 80 साल तक इसमें कभी भी निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत मंथली 1000 रुपये की एन्‍युटी खरीदनी होती है. वहीं तिमाही के तहत न्‍यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्‍युटी लेनी होती है.

कैसे मिलेगी मंथली 12000 रुपये की पेंशन 
LIC की सरल पेंशन प्‍लान में आप कम से कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीद सकते हैं. हालांकि मैक्सिमम इन्‍वेस्‍टमेंट की इस पॉलिसी योजना के तहत कोई लिमिट नहीं तय है. आप जितना चाहे निवेश करके उतना पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है.

वह इस एकमुश्त निवेश से एन्युटी (Annuity) खरीद सकता है. LIC Calculator के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी.

लोन की भी सुविधा 
अगर कोई परिवार में गंभीर बीमार हो जाता है तो पॉलिसी लेने के छह महीने बाद इस पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. साथ ही इस पॉलिसी योजना की एक खास बात ये भी है कि कोई भी व्‍यक्ति पॉलिसी शुरू करने के छह महीने बाद लोन ले सकता है.  इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं.लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन में शामिल होने को लेकर LIC ने कहा….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments